उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर देख फैंस रह गए हक्के-बक्के

Arrow

हाल ही में मीडिया ने उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है जहां वह लैवंडर क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट जींस पहने नजर आई हैं.

Arrow

यूं तो उर्फी जावेद का ये आउटफिट काफी कैजुअल है लेकिन कहना पड़ेगा सिंपल से कपड़ों में भी कैसे ग्लैमरस दिखना है यह बात एक्ट्रेस बखूबी जानती हैं.

उर्फी जावेद के इन कपड़ो को देख लग रहा है कि उर्फी पर से वैलेंटाइन का खुमार अभी तक नहीं उतरा है.

Arrow

उर्फी जावेद की जींस इस स्टाइल में डिजाइन की गई है कि यह हार्ट शेप बनाती नजर आ रही है.

Arrow

हाई पोनीटेल के साथ मिनिमल मेकअप और कानों में आउटफिट से मैचिंग हूप्स पहने हुए उर्फी जावेद का यह स्टाइल काफी शानदार है.

Arrow

उर्फी जावेद अपने इन कपड़ों में फिट रहने के लिए अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं. रेगुलर वर्कआउट कर एक्ट्रेस अपनी फिगर को मेंटेन करती हैं.

Arrow