फराह खान की पार्टी में ‘इमली’ (Imlie) स्टार फहमान खान (Fahmaan Khan) पहुंचे. फहमान BB 16 कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के क्लोज फ्रेंड हैं.
तजाकिस्तानी सिंगर और ‘बिग बॉस 16’ के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने पार्टी में शिरकत की. कार की रूफटॉप से उन्होंने मीडिया को पोज दिया.
‘बिग बॉस 16’ की टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में से एक प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) भी पार्टी में शामिल हुईं. पिंक कलर की ड्रेस में वह बहुत गॉर्जियस लग रही थीं.
टीवी के शाहरुख खान उर्फ शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने पार्टी में शिरकत करने के दौरान कार की खिड़की से बाहर पैपराजी को पोज दिया. ब्लू आउटफिट में वह हैंडसम लग रहे थे.
टीवी होस्ट सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ‘बिग बॉस 16’ के एक एपिसोड में नजर आ चुकी हैं. वह फराह की पार्टी में व्हाइट ड्रेस में दिखीं.
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) अपनी वाइफ भावना पांडे के साथ फराह की महफिल में चार-चांद लगाने पहुंचे.