आज अनंत और राधिका ने एक-दूसरे को हमसफर चुन लिया है. कपल ने समारोह के दौरान जमकर रोमांटिक पोज दिए.
मुकेश अंबानी के आलीशान बंगले एंटिलिया में सेरेमनी का आयोजिन किया गया था. इस दौरान पूरा परिवार साथ नज़र आया.
तस्वीरों में नीता अंबानी बहू का हाथ थामे दुलार करती दिख रही हैं.
अनंत अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी में टील ग्रीन कलर के ट्रेडिशनल कुर्ता में नजर आ रहे हैं. वहीं राधिका ने गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया है. कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था.
स्टेज पर अनंत ने राधिका को गले लगाते हुए रोमांटिक पोज दिए, वहीं बेटे-बहू के लिए नीता अंबानी के चेहरे से खुशी साफ झलक रही थी.
अनंत और राधिका पूरी अंबानी फैमिली के साथ बधाइयों के लिए धन्यवाद कहते नजर आए.