बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो फिल्म में मेन लीड के लिए करोड़ों रुपए की फीस लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो कैमियो रोल के लिए मोटी रकम वसूलते हैं.
इस लिस्ट में न्यू मॉमी आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है. आलिया ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ राजामौली की ‘आरआरआर’ में काम किया था. फिल्म में उनका रोल बहुत ही छोटा सा था. बावजूद इसके आलिया ने फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपये लिए थे.
धनुष और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार ने कैमियो रोल किया था. लेकिन फिल्म में उनका रोल काफी महत्वपूर्ण था. इसके लिए उन्होंने 27 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में एक गाना किया था. इसके लिए एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन ने रहीम लाला का किरदार निभाया था. लाला का ये किरदार फिल्म में कुछ ही सीन्स में दिखाई देता है. लेकिन फिर भी अजय ने इस रोल के लिए 11 करोड़ रुपये लिए थे.
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म ‘कम्बख्त इश्क’ ने अपनी कहानी से ज्यादा हॉलीवुड अभिनेताओं के कैमियो रोल के लिए चर्चा बटोरी थी. इसमें सिलवेस्टर स्टेलोन ने कुछ देर के काम के लिए करीब 3.4 करोड़ रुपये की फीस ली थी.