विजय देवरकोंडा (vijay devarkonda) ने हाल ही में अपने अंग दान का ऐलान किया है. सिर्फ साउथ ही नहीं बॉलीवुड के ये दिग्गज स्टार्स भी अंग दान का वादा कर चुके हैं,
अमिताभ बच्चन ने भी अंगदान कर सामाजिक पहल करते हुए अपनी आंखें दान देने का फैसला लिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरत आंखों के बारे में कौन नहीं जानता, लेकिन ऐश्वर्या मरने के बाद अपनी आंखों को दान करने के पेपर पर साइन कर चुकी हैं.
इस सामाजिक पहल में सलमान खान भी आगे आए हैं और उन्होंने अपनै बोन मैरो दान करते हुए लोगों को भी ऐसा करने की अपील की है,
नंदिता दास ने भी अपने सभी अंग दान करने का संकल्प लिया है. उनका मानना है कि किसी की जान बचाना अब तक की सबसे अच्छी मौत है.
आर माधवन ने अपने कई ऑर्गेन डोनेट किए हैं. माधवन ने अपनी आंख, हर्ट, लंग्स, किडनी, लीवर, पैनक्रियास समेत बोन्स को भी मरने के बाद दान किया है.