हल्दी से सात फेरों तक, यहां देखें Hansika और सोहेल का Wedding Album

Arrow

क्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी से लेकर प्री वेडिंग तक सभी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Arrow

साउथ से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी आखिरकार सोहेल कथुरिया की दुल्हनियां बन गई हैं. वह पिछले कुछ समय से लगातार अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं.

हंसिका और सोहेल की शादी की रस्में पिछले हफ्ते मुंबई में माता की चौकी के साथ शुरू हुई थी. इसमें कपल लाल रंग के जोड़े में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते दिखे थे.

Arrow

बता दें कि, हंसिका ने अपनी शादी के लिए हैवी एंब्रॉयडरी वाला खूबसूरत लाल लहंगा चुना. छोटा सा मांग टीका, हाथों में कलीरे पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं.

Arrow

बीते शुक्रवार को हंसिका की मेहंदी सेरेमनी और सूफी नाइट का आयोजन हुआ था. मेहंदी में हंसिका खूबसूरत से टाई-डाई शरारा सूट में दिखी थीं.

Arrow

वहीं सूफी नाइट में गोल्डन हेवी एम्ब्रॉयडर्ड शरारा में हंसिका तो गोल्डन शेरवानी में सोहेल नजर आए थे. दोनों ने साथ में खूब डांस किया था.

Arrow