क्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी से लेकर प्री वेडिंग तक सभी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
साउथ से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी आखिरकार सोहेल कथुरिया की दुल्हनियां बन गई हैं. वह पिछले कुछ समय से लगातार अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं.
हंसिका और सोहेल की शादी की रस्में पिछले हफ्ते मुंबई में माता की चौकी के साथ शुरू हुई थी. इसमें कपल लाल रंग के जोड़े में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते दिखे थे.
बता दें कि, हंसिका ने अपनी शादी के लिए हैवी एंब्रॉयडरी वाला खूबसूरत लाल लहंगा चुना. छोटा सा मांग टीका, हाथों में कलीरे पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं.
बीते शुक्रवार को हंसिका की मेहंदी सेरेमनी और सूफी नाइट का आयोजन हुआ था. मेहंदी में हंसिका खूबसूरत से टाई-डाई शरारा सूट में दिखी थीं.
वहीं सूफी नाइट में गोल्डन हेवी एम्ब्रॉयडर्ड शरारा में हंसिका तो गोल्डन शेरवानी में सोहेल नजर आए थे. दोनों ने साथ में खूब डांस किया था.