हाल ही में मुंबई के लोकप्रिय सेलेब, एक्टिविस्ट ओरहान अवात्रामणि ने हैलोवीन पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड के यंग सेलेब्स शिरकत करते दिखे.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ऑल ब्लैक पार्टी लुक में नजर आए. उन्होंने अपनी आंखों के नीचे ब्लैक आउटलाइन से ड्रामैटिक लुक और ग्ले में क्रिस्चन लॉकेट कैरी किया था.
सारा अली खान ब्लैक लेदर मीनी स्कर्ट और सिल्वर डीप नेक टॉप में नजर आईं. ओपन कर्ली हेयर्स के साथ उन्हें भी पार्टी मोड में देखा गया.
शनाया भी इस पार्टी में नजर आईं. उन्होंने फ्लोरल प्रिंट का बार्बी फ्रॉक पहना हुआ था और हाथों में सैटिन ग्लव्स. बन हेयरस्टाइल कैरी किए वह किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं.
इस पार्टी में सबसे अलग लुक नजर आया अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का, जिन्हें लाइट ब्लू कलर के इंडियन आउटफिट में एंट्री लेते देखा गया. उन्होंने लहंगा पहना हुआ था.
अनन्या पांडे भी पार्टी में लाइट पिंक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में दिखीं. सभी स्टारकिड्स इस दौरान बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आए.