रुस्तम से लेकर पैडमैन तक... जब बड़े पर्दे पर रियल लाइफ हीरो बने अक्षय

Arrow

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही बड़े पर्दे पर माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का रोल निभाते नजर आएंगे. जसवंत सिंह एक रियल लाइफ हीरो हैं.

Arrow

अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' कुवैत में रहने वाले एक भारतीय मथुनी मैथ्यूज टोयोटा की सच्ची कहानी पर आधारित थी. ये फिल्म भी सफल रही.

'गोल्ड' में अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए तपन दास की भूमिका भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान किशन लाल से प्रेरित थी. फिल्म में अक्षय रियल लाइफ हीरो बने थे उनके साथ मौनी रॉय नजर आई थीं.

Arrow

अक्षय कुमार ने फिल्म 'रुस्तम' में एयर फोर्स अधिकारी रुस्तम पावरी की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म नौसेना अधिकारी केएम नानावती के 1959 के प्रसिद्ध मामले से प्रेरित थी. फिल्म सुपरहिट रही

Arrow

अक्षय हाल में ऐतिहासिक योद्धा राजा 'सम्राट पृथ्वीराज' के अवतार में नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई.

Arrow

'पैडमैन' में अक्षय कुमार ने ए मुरुगनाथम की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म कम कीमत वाले सैनिटरी पैड बनाने वाले शख्स की कहानी बताती है. इसमें राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी अहम रोल में थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

Arrow