वरुण से सामंथा तक... जब इन सितारों ने खुलकर की अपनी बीमारी पर बात

Arrow

अपनी हेल्थ का ख्याल रखने के बाद भी एक्टर्स गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं. इनमें से कुछ सितारों खुलकर इसके बारे में बात भी कर चुके हैं. जिसमें वरुण से लेकर यामी तक शामिल हैं.

Arrow

हाल ही में वरुण ने बताया था वरुण धवन ने बताया था कि, वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन बीमारी से जूझ रहे हैं. बता दें कि इस बीमारी में दिमाग वह ठीक से काम करना बंद कर देता है.

सामंथा प्रभु ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी का खुलासा किया कि, वो मायोसिटिस नामक एक बीमारी से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने ये शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा था कि "ये मांसपेशियों को कमजोर करती है

Arrow

यामी गौतम 'केराटोसिस पिलारिस' से जूझ रही हैं. ये एक स्किन से रिलेटिड बीमारी है. इस खुलासा करते हुए यामी ने बताया था कि, “मैंने कई सालों तक इसे झेलती रही, लेकिन अब मैंने इसे स्वीकार कर लिया है.

Arrow

‘दंगल’ गर्ल फातिमा ने इंस्टाग्राम पर सेशन के दौरान अपनी बीमारी का राज खोला था. उन्होंने बताया था कि, ’’दंगल’ की शूटिंग के बाद से वो मिर्गी से जूझ रही हैं.

Arrow

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखलाजा’ टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने ये खुलासा किया था कि, ’’उनक दिल में एक छेद था. उन्होंने बताया था कि, उनके इलाज के वक्त डॉक्टर्स ने भी हार मान ली थी.

Arrow