गौहर खान ने कोरियाग्राफर जैद दरबार के साथ साल 2020 में निकाह किया था. दोनों की निकाह बहुत ग्रैंड तरीके से हुआ था.
जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आज भी वायरल होती रहती हैं. तस्वीरों में गौहर दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
गौहर ने अपने निकाह में हैवी एंब्रायडरी वाला आइवरी शेड का शरारा सूट पहना था. एक्ट्रेस ने अपना लुक अनकट डायमंड का भारी दो लेयर वाले नेकपीस के साथ पूरा किया था.
वहीं जैद दरबार इस निकाह के दिन दुल्हन के साथ मैचिंग करते दिखे. उन्होने गोल्डन और क्रीम कलर के शेरवानी पहनी थी.
वहीं अपने रिस्पेशन में गौहर हैवी गोल्डन और मरून लहंगे में नजर आई थी. जिसमें एकदम अप्सरा लग रही थीं.
गौहर का ये लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. जिस पर की गई शाही कसीदाकारी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.