गौहर खान ने शेयर की फैंस के साथ गुड न्यूज, साल 2020 किया था निकाह

Arrow

गौहर खान ने कोरियाग्राफर जैद दरबार के साथ साल 2020 में निकाह किया था. दोनों की निकाह बहुत ग्रैंड तरीके से हुआ था.

Arrow

जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आज भी वायरल होती रहती हैं. तस्वीरों में गौहर दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

गौहर ने अपने निकाह में हैवी एंब्रायडरी वाला आइवरी शेड का शरारा सूट पहना था. एक्ट्रेस ने अपना लुक अनकट डायमंड का भारी दो लेयर वाले नेकपीस के साथ पूरा किया था.

Arrow

वहीं जैद दरबार इस निकाह के दिन दुल्हन के साथ मैचिंग करते दिखे. उन्होने गोल्डन और क्रीम कलर के शेरवानी पहनी थी.

Arrow

वहीं अपने रिस्पेशन में गौहर हैवी गोल्डन और मरून लहंगे में नजर आई थी. जिसमें एकदम अप्सरा लग रही थीं.

Arrow

गौहर का ये लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. जिस पर की गई शाही कसीदाकारी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.

Arrow