हार्दिक-नताशा ने दो रीति-रिवाजों से रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें

Arrow

नताशा और हार्दिक ने रॉयल वेडिंग के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर गुरुवार को पोस्ट की थी. साथ ही जॉइंट पोस्ट में लिखा, 'नाऊ एंड फॉरएवर'. दुल्हा -दुल्हन शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

Arrow

दुल्हन के लिबास में सजी धजी जब नताशा आईं तो हार्दिक खुशी से झूमते नजर आए.

वरमाला सेरेमनी के लिए हार्दिक ने क्रीम एम्ब्रॉएडर्ड शेरवानी और स्लीक दुपट्टा कैरी किया था. वहीं नताशा ने रेड दुपट्टे के साथ हैवी एम्ब्रॉएडर्ड गोल्डन लहंगा पहना था.

Arrow

हार्दिक और नताशा ने मस्ती के साथ एक दूसरे को वरमाला पहनाई थी.

Arrow

फेरे के लिए नताशा ने एक शाइनी रेड कलर की साड़ी को एक स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ पेयर किया था. डेवी मेकअप और पोल्की ज्वेलरी से उन्होंने अपने लुक को कंपलीट किया था.

Arrow

नताशा और हार्दिक ने एक दूसरे के हाथ थामे हुए सात फेरे लिए.

Arrow