एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या उदयपुर में अपनी वेडिंग बैश के दौरान खूब मस्ती करते नजर आए. इस जोड़े ने अब अपनी शादी की एक पार्टी से नई तस्वीरें शेयर की हैं.
इस मौके पर हार्दिक ब्लैक टी और ट्राउजर में ब्लैक एंड व्हाइट एनिमल प्रिंट ब्लेजर में डैपर लग रहे थे तो वहीं नताशा व्हाइट फेदर गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
डांस फ्लोर पर नताशा और हार्दिक एक दूसरे में खोए हुए नजर आए.
अपनी शादी की पार्टी में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके फेदर गाउन से नजरे हटाना मुश्किल हो रहा था. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने बालों को खुला छोड़ा था
नताशा और हार्दिक ने अपनी शादी में जमकर मस्ती की. डांस के दौरान हार्दिक कई बार अपनी लव लेडी को बांहों में उठाते नजर आए.
दो दिन पहले भी हार्दिक और नताशा ने अपनी संगीत नाइट की तस्वीरें शेयर की थी. हार्दिक व्हाइट और ब्लैक एम्ब्रायडरी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे