संगीत में हार्दिक-नताशा ने फ्लोर पर लगा दी थी आग

Arrow

एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या उदयपुर में अपनी वेडिंग बैश के दौरान खूब मस्ती करते नजर आए. इस जोड़े ने अब अपनी शादी की एक पार्टी से नई तस्वीरें शेयर की हैं.

Arrow

इस मौके पर हार्दिक ब्लैक टी और ट्राउजर में ब्लैक एंड व्हाइट एनिमल प्रिंट ब्लेजर में डैपर लग रहे थे तो वहीं नताशा व्हाइट फेदर गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

डांस फ्लोर पर नताशा और हार्दिक एक दूसरे में खोए हुए नजर आए.

Arrow

अपनी शादी की पार्टी में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके फेदर गाउन से नजरे हटाना मुश्किल हो रहा था. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने बालों को खुला छोड़ा था

Arrow

नताशा और हार्दिक ने अपनी शादी में जमकर मस्ती की. डांस के दौरान हार्दिक कई बार अपनी लव लेडी को बांहों में उठाते नजर आए.

Arrow

दो दिन पहले भी हार्दिक और नताशा ने अपनी संगीत नाइट की तस्वीरें शेयर की थी. हार्दिक व्हाइट और ब्लैक एम्ब्रायडरी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे

Arrow