अगर आपने इन्हें नहीं पहचाना तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं एक्टर हरमन बावेजा की. जिन्होंने फिल्मों में कदम तो रखा लेकिन सफलता का मुकाम हासिल नहीं कर पाए.
दअरसल हरमन ने साल 2008 में आई फ़िल्म ‘लव स्टोरी 2050’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी तो फैंस को पसंद आई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही.
इसके बाद हरमन ‘विक्टरी’, ‘व्हाट्स योर राशि’, ‘कैप्टन इंडिया’,’ढिश्कियाऊं’, ‘चार साहिबज़ादे’, ‘इट्स माई लाइफ’ जैसी फ़िल्में में नजर तो आए लेकिन हिट नहीं हो पाए.
वहीं हरमन के लुक्स ऋतिक रोशन से काफी मिलते-जुलते हैं. जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ऋतिक के हमशक्ल का टैग दे दिया.
बता दें कि इन दिनों हरमन अपने पिता के सात हैरी बवेजा के साथ फ़िल्मों को प्रोड्यूस करने में उनकी मदद करते हैं.
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे आते हैं जिनका करियर शुरू तो होता है लेकिन सफल नहीं हो पाता है.