प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है. मां के निधन के बद प्रधानमंत्री मोदी भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे
हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था.
पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन को अंतिम यात्रा पर ले जा रहे हैं. उन्होंने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया है.
हीराबेन के पार्थिव शरीर को शव वाहिनी से गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान भूमि ले जाया गया.
हीराबेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली राजनेताओं में से एक की मां थीं. मगर वे ऐसी भारतीय महिला थीं, जो 100 की उम्र में भी अनुशासित जिंदगी जीती थीं. अपने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक अपने काम खुद किया करती थीं.
पीएम मोदी की मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जा चुकी है. पहले बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी, उसके बाद पीएम मोदी और बाकी भाइयों ने भी मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी.