रॉकी के किरदार में एक्टर यश ने जो स्टाइल और लाजवाब एक्टिंग के जरिए फैन्स को दीवाना कर दिया. लेकिन इस बीच रॉकी भाई के साथ-साथ सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा हुई वो थी रॉकी की स्पेशल बाइक की.
इस फिल्म में रॉकी के किरदार के लिए खास तौर पर एक कस्टम बाइक तैयार की गई थी. असल में ये बाइक रॉयल इनफील्ड हिमालयन थी और इसे ही मॉडीफाई कर फिल्म के लिए तैयार किया गया था.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन को कंपनी 6 वेरिएंट में उपलब्ध कराती है. इस बाइक को खासकर इसकी ताकत और बिल्ट के लिए पसंद किया जाता है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का दमदार इंजन और 24.3 बीएचपी की जबरदस्त पावर मिलती है. इस बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता की बात करें तो इसमें 15 लीटर तक पेट्रोल भरा जा सकता है.
इस एडवेंचर बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसके साथ ही ही रॉयल एनफील्ड हिमालयन एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है.
रॉयल एनफील्ड ने 2023 हिमालयन रेंज में 3 नए कलर ऑप्शन भी शुरू किए हैं. स्लीट ब्लैक, ड्यून ब्राउन और ग्लेशियर ब्लू का ऑप्शन भी अब ग्राहकों को मिल रहा है.