हिमेश रेशमिया अपनी पत्नी सोनिया के साथ मुंबई के लोखंडवाला इलाके में ओबेरॉय स्काई हाइट्स के एक लग्जरी फ्लैट में रहते हैं.
हिमेश और सोनिया ने अपने सपनों के घर को बेहद महंगे फर्नीचर के साथ शानदार ढंग से डेकोरेट किया हुआ है.
हिमेश के घर में दो बड़े लिविंग रूम बने हुए हैं. जिसमें व्हाइट कलर के सोफे लगे हुए हैं. सेंटर में वुडन की टेबल रखी गई है.
घर में एक बहुत बड़ी सी बालकनी भी है. जिसमें अक्सर कपल क्वालिटी टाइम बिताता है. इस जगह से मुंबई का शानदार नजारा दिखता है.
सोनिया ने अपने किचन को येलो और व्हाइट थीम के साथ सजाया है. जिसमें साइड में बैठने के लिए दो चेयर भी लगाई गई हैं.
घर को जो सबसे अलग बनाता है वो है यहां बना हुआ होम थिएटर. घर के इस कमरे को एक थिएटर के तौर पर डिजाइन किया गया है.