यह कहानी है सागरिका घाटगे की, जिन्होंने फिल्म 'चक दे इंडिया' हॉकी खिलाड़ी प्रीति सभरवाल का किरदार निभाया था. वहीं, रियल लाइफ में उन्होंने अपनी मोहब्बत से क्रिकेटर जहीर खान को क्लीन बोल्ड कर दिया.
सागरिका आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 8 जनवरी 1986 के दिन महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था.
सागरिका जब कॉलेज में थीं, उस वक्त ही उन्हें विज्ञापन के ऑफर मिलने लगे. हालांकि, पढ़ाई के चलते उन्हें नकार दिया गया. हालांकि, उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा करने से पहले ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.
अब हम आपको सागरिका और जहीर खान की प्रेम कहानी से रूबरू कराते हैं. दरअसल, दोनों की मुलाकात युवराज सिंह और हेजल कीच के रिसेप्शन में हुई थी.
धीरे-धीरे यह मुलाकात मोहब्बत में तब्दील हो गई और दोनों एक-दूसरे को बेहद पसंद करने लगे. सागरिका बताती हैं कि जहीर का डाउन टू अर्थ वाला नेचर उन्हें भा गया.
हालांकि, दोनों के लिए इस रिश्ते में आगे बढ़ना आसान नहीं था. दरअसल, दोनों के धर्म अलग थे. इसके बावजूद वे अपने-अपने परिजनों को इस रिश्ते के लिए मनाने में कामयाब रहे.