'लव सेक्स और धोखा' का राहुल कैसे बना 'लकड़बग्घा' का फाइटर?

Arrow

साल 2010 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था 'लव सेक्स और धोखा.' इसी फिल्म के 'लव' वाले हिस्से में राहुल नाम का एक स्टूडेंट नजर आया था

Arrow

'लव सेक्स और धोखा' के बाद अंशुमन 'किस्मत लव पैसा दिल्ली' यानी केएलपीडी में नजर आए. इस में अंशुमन ने नुन्ना का किरदार निभाया था.

राजकुमार राव स्टारर 'बॉयज तो बॉयज हैं' फिल्म में अंशुमन झा ने करण का किरदार अदा किया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी.

Arrow

भारत के ग्रामीण इलाकों के हालात पर बनी फिल्म ये है बकरापुर में भी अंशुमन ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था. गांव के लड़के के रूप में अपनी मासूमियत से अंशुमन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

Arrow

मोहित मारवाह, कियारा आडवाणी और विजेंदर सिंह स्टारर 'फगली' में अंशुमन झा ने चीनी का किरदार निभाया था. हालांकि, इस फिल्म में वह गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे.

Arrow

पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा स्टारर कॉमेडी फिल्म 'अंग्रेजी में कहते हैं' में अंशुमन झा ने जुगनू का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अंशुमन झा जुगनू के रूप में संजय मिश्रा के दामाद बने थे.

Arrow