कितना बदल गया है फिल्म 'गदर' के इन सितारों का लुक

Arrow

11 अगस्त को सिनेमाई पर्दे पर गदर 2 का सीक्वल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रहा है. लेकिन इससे पहले हम आपको इन सितारों का थ्रोबैक लुक दिखाना चाहते हैं.

Arrow

सबसे पहले मिलिए अपने तारा सिंह से. गदर में तारा सिंह का किरदार निभाने के बाद सनी देओल को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाने लगा था. सनी देओल बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा जवां होते नजर आ रहे हैं.

सकीना के किरदार में नजर आईं अमीषा पटेल की यह फिल्म सुपरहिट फिल्मों में से एक है. गदर 2 में भी अमीषा और सनी देओल की जोड़ी देखने को मिलेगी.

Arrow

सनी देओल के बेटे चरणजीत का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा को पहचान पाना यकीनन दर्शकों के लिए काफी मुश्किल टास्क है.

Arrow

सिमरत कौर गदर 2 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आपने सिमरत को डर्टी हारी और सोनी जैसी कई फिल्मों सीरीज में देखा होगा.

Arrow

गदर 2 के सीक्वल के साथ गदर 2 में कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे जिनमें से एक चेहरा मनीष वाधवा का भी है. देखिए मनीष का थ्रोबैक लुक.

Arrow