रश्मिका का ये पिंक साड़ी लुक भी कमाल का है. उन्होंने गुलाबी रंग की बॉर्डर और बूटे वाली साड़ी को ब्लैक स्लीवलेस और हाई नेक ब्लाउज के साथ जारी किया है.
रश्मिका मंदाना की ये वाली साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है. उन्होंने मैरून और गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहनी है. स्लीवलैस ब्लाउज इसके साथ कैरी किया है
रश्मिका ने रॉयल ब्लू कलर की बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी को रेड ब्लाउज के साथ पहना है. यह एकदम साउथ इंडियन लुक क्रिएट कर रहा है. ये साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है.
रश्मिका की ये क्रीम कलर की साड़ी भले ही प्लेन है लेकिन ये बहुत ही क्लासी है,रश्मिका ने इसे बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया है.
इस लुक में एक्ट्रेस ने वाइट और गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी को short-sleeve कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ कैरी किया है, बॉर्डर पर किया गया हेवी वर्क साड़ी की खूबसूरती बढ़ा रहा है.
रश्मिका की ये वाइन कलर की साड़ी किसी वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है. इसके बॉर्डर पर किया गया डबका का काम बहुत ही उम्दा लुक दे रहा है.