रहना है पूरे दिन हाइड्रेट तो केसर मलाई लड्डू के बहाने पीजिए खूब पानी

Arrow

नॉर्थ इंडिया की फेमस मिठाई केसर मलाई के लड्डू एक बार जब आप खाएंगे तो आपको बार-बार खाने का मन करेगा. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको क्रीम, पनीर, हरी इलायची, केसर, गुड़ और पिस्ता की जरूरत पड़ेगी.

Arrow

भारी क्रीम को सॉस पैन में डालें और 2-3 मिनिट तक चलाते हुए फ्राई करें. जब हैवी क्रीम पिघल जाए तो कद्दूकस कर लें और पनीर को इसमें डाल दें और लगातार चलाते हुए फ्राई करें.

मिश्रण के गाढ़ा हो जाने पर केसर को 1 टेबल स्पून दूध के साथ मिक्स कर दीजिए और फिर इसे मिश्रण में डाल दीजिए. लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक भूनें.

Arrow

मिश्रण को बाहर निकालिये और ठंडा होने दीजिये और गुड़ को थोड़ा-थोड़ा करके मिला दीजिये. थोडी़ सी मात्रा लेकर लड्डू की तरह गोल लोई बना लीजिए. कटे हुए पिस्ते से गार्निश करें.

Arrow

सर्दियों में रहना है पूरे दिन हाइड्रेट तो केसर मलाई लड्डू के बहाने पीजिए खूब पानी, यह आपके शरीर और स्किन के लिए है फायदेमंद.

Arrow

यह मिठाई रेसिपी किसी भी पार्टी, फेस्टिवल और किसी भी फैमिली फंक्शन में सर्व कर सकते हैं.

Arrow