सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि ये जोड़ा जल्द ही हमेशा के लिए एक-दूजे का होने जा रहा है. कथित तौर पर दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शाही होटल को फाइनल किया है वह 4 एकड़ में फैला हुआ है.
हर सुख सुविधाओं से लैस इसी होटल में 4 फरवरी से सिद्धार्थ और कियारा की प्री वेडिंग रस्में शुरू होंगी.
जैसा कि सभी जानते हैं, जितना बड़ा होटल हो उतने ही ज्यादा वहां कायदे कानून होते हैं, जिन्हें आम लोगों की तरह ही सेलेब्स को भी फॉलो करना पड़ता है.
वहीं अगर आप किसी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बुकिंग करना चाहते हैं तो वह रद्द माना जाएगा, जब तक कि बुकिंग एक्सेप्ट करने का होटल की ओर से किसी तरह का ऑफिशियल मेल न किया जाए.
इसके अलावा यहां रहने के दौरान किसी का भी कोई सामान खो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी होटल वालों की नहीं होगी और ये कुछ ऐसे नियम कायदे हैं जो स्टार होकर भी निभाने पड़ेंगे.