विक्की कौशल व कैटरीना संग इसाबेल कैफ ने बर्थडे पार्टी में मचाया गदर

Arrow

इसाबेल के बर्थडे बैश में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी शामिल हुईं और दोनों ने मस्ती भरे अंदाज में पोज मारे.

Arrow

कैटरीना कैफ ने बहन को बर्थडे विश करते हुए पार्टी की एक क्यूट फोटो पोस्ट की और मजेदार कैुप्शन देते हुए लिखा, "यह iszeeeeeeeeeee जन्मदिन मुबारक हो.

इसाबेल के लिए ये बर्थडे उनके जीजू विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, शरवरी वाघ, सनी कौशल और इलियाना डिक्रूज ने खास बना दिया, ये सेल्फी शानदार पार्टी का एक सबूत है.

Arrow

गोल्डन और ब्लैक बैलून डेकेरोशन वाले बैकग्राउंड के साथ इसाबेल ने अपनी एक धुंधली फोटो शेयर की. पार्टी में इसाबेल फुल टू मस्ती करते नजर आईं.

Arrow

बर्थडे वाइव्स के बीच इसाबेल ने बेडरूम फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके लिए फूलों के बुके सरप्राइड के तौर पर सजे हुए हैं. इन्हें देख वो मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.

Arrow

कुछ दिनों पहले ही इसाबेल ने ढलती शाम के साथ न्यू ईयर का वेलकम करते हुए ये खूबसूरत फोटो शेयर की थी.

Arrow