इसाबेल के बर्थडे बैश में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी शामिल हुईं और दोनों ने मस्ती भरे अंदाज में पोज मारे.
कैटरीना कैफ ने बहन को बर्थडे विश करते हुए पार्टी की एक क्यूट फोटो पोस्ट की और मजेदार कैुप्शन देते हुए लिखा, "यह iszeeeeeeeeeee जन्मदिन मुबारक हो.
इसाबेल के लिए ये बर्थडे उनके जीजू विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, शरवरी वाघ, सनी कौशल और इलियाना डिक्रूज ने खास बना दिया, ये सेल्फी शानदार पार्टी का एक सबूत है.
गोल्डन और ब्लैक बैलून डेकेरोशन वाले बैकग्राउंड के साथ इसाबेल ने अपनी एक धुंधली फोटो शेयर की. पार्टी में इसाबेल फुल टू मस्ती करते नजर आईं.
बर्थडे वाइव्स के बीच इसाबेल ने बेडरूम फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके लिए फूलों के बुके सरप्राइड के तौर पर सजे हुए हैं. इन्हें देख वो मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
कुछ दिनों पहले ही इसाबेल ने ढलती शाम के साथ न्यू ईयर का वेलकम करते हुए ये खूबसूरत फोटो शेयर की थी.