राहुल कनाल की शादी में जय भानुशाली की बेटी तारा ने लूटी सारी लाइमलाइट

Arrow

राहुल कनाल की शादी में जय भानुशाली का परिवार पहुंचा और इस शादी में जय की बेटी काफी खूबसूरत लग रही थी.

Arrow

जय की बेटी तारा भानुशाली ने अपने लुक से सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक बार फिर से तारा की फोटो लोग निहारने लगे हैं.

जय भानुशाली की बेटी तारा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वो किसी परी से कम नजर नहीं आ रही थी. यही नहीं, तारा ने थोड़ा मेकअप भी किया था.

Arrow

इस शादी में सिर्फ तारा ही नहीं बल्कि उनकी मां और जय भानुशाली की पत्नी माही भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाल रंग का सूट पहना हुआ था, जो उनपर काफी खिल रहा था.

Arrow

वहीं जय भानुशाली के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑल ब्लैक लुक चुना. ब्लैक शर्ट को उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया हुआ था. जय भी काफी हैंडसम लग रहे थे.

Arrow

जय भानुशाली की फैमिली के साथ एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भी शामिल हुईं. उन्होंने पिंक लहंगा पहना हुआ था, जिसे उन्होंने पीले दुपट्टे के साथ कैरी किया था.

Arrow