राहुल कनाल की शादी में जय भानुशाली का परिवार पहुंचा और इस शादी में जय की बेटी काफी खूबसूरत लग रही थी.
जय की बेटी तारा भानुशाली ने अपने लुक से सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक बार फिर से तारा की फोटो लोग निहारने लगे हैं.
जय भानुशाली की बेटी तारा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वो किसी परी से कम नजर नहीं आ रही थी. यही नहीं, तारा ने थोड़ा मेकअप भी किया था.
इस शादी में सिर्फ तारा ही नहीं बल्कि उनकी मां और जय भानुशाली की पत्नी माही भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाल रंग का सूट पहना हुआ था, जो उनपर काफी खिल रहा था.
वहीं जय भानुशाली के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑल ब्लैक लुक चुना. ब्लैक शर्ट को उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया हुआ था. जय भी काफी हैंडसम लग रहे थे.
जय भानुशाली की फैमिली के साथ एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भी शामिल हुईं. उन्होंने पिंक लहंगा पहना हुआ था, जिसे उन्होंने पीले दुपट्टे के साथ कैरी किया था.