जन्नत जुबैर का ट्रेडिशनल सूट कलेक्शन यंग लड़कियों के लिए है परफेक्ट

Arrow

जन्नत जुबेर का ये स्काई ब्लू कलर का शरारा बहुत ही खूबसूरत है, इस पर गोटा पट्टी का काम किया गया है, जो इसे ग्लैमर्स और क्लासी लुक दे रहा है.

Arrow

जन्नत जुबैर का ये रेड शरारा सूट भी बहुत ही कमाल का है, एक्ट्रेस ने लाल सूट के साथ एक सुंदर एंबेलिश्ड दुपट्टा कैरी किया है.चांद बालियों और खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया है

जन्नत जुबैर इस लुक में खूबसूरत सफेद चिकनकारी सूट में नजर आ रही हैं, जो सिंपल होने के साथ-साथ बहुत ही क्लासी लुक दे रहा है

Arrow

जन्नत जुबेर का ये लाइट ग्रीन अनारकली सूट भी बहुत ही प्यारा लग रहा है, एक्ट्रेस ने इसके साथ चूड़ियां, हेवी झुमके और गले में नेकलेस कैरी किया है

Arrow

जन्नत जुबैर का यह ग्रीन कलर का सूट भी बहुत ही प्यारा है, इस पर हैवी गोल्डन वर्क किया गया है. जन्नत ने अपने गॉर्जियस लुक को स्मोकी मेकअप एंड ओपन हेयर स्टाइल से कंप्लीट किया है.

Arrow

जन्नत जुबेर का ये रॉयल मॉव कलर का शरारा सेट भी काफी खूबसूरत है. इसे डिजाइनर आयुषी शाह के कलेक्शन से लिया गया है.

Arrow