Jaya Bachchan ने नातिन नव्या नवेली को लेकर दिया ये बड़ा बयान

Arrow

वेटरेन एक्ट्रेस जया बच्चन का कहना है कि किसी रिश्ते को लंबे समय तक चलने के लिए 'फिजिकल अट्रैक्शन ' बहुत जरूरी है.

Arrow

पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ पर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ बात करते हुए, जया ने यह भी कहा, 'हमारे टाइम में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके.

जया ने कहा, "लोगों को मेरे ये कहने पर आपत्ति होगी लेकिन फिजिकल अट्रैक्शन और कम्पैटिबिलिटी भी बहुत जरूरी है, हमारे समय में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे लेकिन आज की जनरेशन करती है और क्यों नहीं?

Arrow

जया आगे कहती हैं कि अगर फिजिकल रिलेशनशिप नहीं है तो रिश्ता बहुत लंबे समय तक चलने वाला नहीं है.

Arrow

जया आगे कहती हैं, " हम कभी नहीं कर सकते थे, हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन मेरे बाद भी यंग जनरेशन, श्वेता की जनरेशन, नव्या की एक अलग बॉलगेम है

Arrow

लेकिन वे उस एक्सपीरियंस से गुजरने पर ग्लिट फील करेंगे और मुझे लगता है कि यह बहुत गलत है. यह ठीक है और फिर आप चालाकी से काम करते हैं.

Arrow