कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल में अपने बेटे त्रिशान के दूसरे बर्थडे की शानदार पार्टी दी थी. कपल ने सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज शेयर की हैं.
कपिल के बेटे त्रिशान पूरे दो साल के हो गए हैं, जन्मदिन पर कपिल बेटे को चूमते हुए नजर आये.
कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ ने बेटे ने कलरफुल थीम पार्टी प्लान की थी.
लेकिन इस पूरी पार्टी में सारा अट्रैक्शन कपिल शर्मा की बेटी अमायरा बनी रहीं, अमायरा की क्यूटनेस देख लोग दंग रह गए.
तस्वीरें शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, हैप्पी बर्थडे त्रिहान, मेरी जिंदगी में सुनहरे रंग भरने के लिए शुक्रिया...इन दो अनमोल रत्नों के लिए गिन्नी आपका भी धन्यवाद. "
कपिल शर्मा दो बच्चों के पिता हैं, लेकिन उनकी बेटी अमायरा सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस की वजह से छाई रहती हैं.