Karan Johar की इस फिल्म ने मचा दिया था बच्चन परिवार में कलेश

Arrow

2016 में करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कई खास बातें थीं जिनमें से एक थी इसमें ऐश्वर्या राय का होना.

Arrow

फिल्म में वो एक सरप्राइज एलीमेंट की तरह थीं लेकिन बच्चन परिवार के लिए ये सरप्राइज तब शॉकिंग हो गया जब इस फिल्म की पहली झलक उन्होंने देखी जिसमें ऐश्वर्या और रणबीर की हॉट केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींच लिया

कहा जाता है कि जब ऐ दिल है मुश्किल का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे लेकर बच्चन परिवार ने करण जौहर से खास नाराजगी जताई थी.

Arrow

इन सीन्स में से एक था दोनों का लिप लॉक. इतना ही नहीं जब फिल्म रिलीज से पहले ऐश्वर्या और रणबीर कपूर का हॉट फोटोशूट सामने आया तो सबके होश ही फाख्ता हो गए.

Arrow

खबरों की मानें तो फिल्म में ऐश्वर्या का ऐसा अंदाज देख उनके सास-ससुर यानि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों ही काफी नाराज हुए थे और खुद उन्होंने ये नाराजगी ऐश्वर्या के सामने भी जाहिर कर दी थी.

Arrow

पर ये भी सच है कि इस फिल्म के बाद बच्चन परिवार की बहू को फिर कभी ऐसे अवतार में नहीं देखा गया. बल्कि ऐ दिल है मुश्किल के बाद ऐश्वर्या राय सिर्फ फने खां में दिखीं

Arrow