2016 में करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कई खास बातें थीं जिनमें से एक थी इसमें ऐश्वर्या राय का होना.
फिल्म में वो एक सरप्राइज एलीमेंट की तरह थीं लेकिन बच्चन परिवार के लिए ये सरप्राइज तब शॉकिंग हो गया जब इस फिल्म की पहली झलक उन्होंने देखी जिसमें ऐश्वर्या और रणबीर की हॉट केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींच लिया
कहा जाता है कि जब ऐ दिल है मुश्किल का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे लेकर बच्चन परिवार ने करण जौहर से खास नाराजगी जताई थी.
इन सीन्स में से एक था दोनों का लिप लॉक. इतना ही नहीं जब फिल्म रिलीज से पहले ऐश्वर्या और रणबीर कपूर का हॉट फोटोशूट सामने आया तो सबके होश ही फाख्ता हो गए.
खबरों की मानें तो फिल्म में ऐश्वर्या का ऐसा अंदाज देख उनके सास-ससुर यानि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों ही काफी नाराज हुए थे और खुद उन्होंने ये नाराजगी ऐश्वर्या के सामने भी जाहिर कर दी थी.
पर ये भी सच है कि इस फिल्म के बाद बच्चन परिवार की बहू को फिर कभी ऐसे अवतार में नहीं देखा गया. बल्कि ऐ दिल है मुश्किल के बाद ऐश्वर्या राय सिर्फ फने खां में दिखीं