बॉस लेडी लुक में पोज देतीं करीना कपूर खान

Arrow

अपने ऑल टाइम फैशन लुक से सबको कॉम्प्लेक्स फील करवाते हुए बेबो ने इस इवेंट में शानदार एंट्री मारी.

Arrow

यूं तो इस इवेंट में प्राजक्ता कोली, मसाबा गुप्ता, सिकंदर खेर, मिथिला पालकर जैसे कई और सितारें भी पहुंचे थे लेकिन जब बेबो ने एंट्री मारी तो सारे कैमरे उन्हीं की ओर मुड़े चले गए.

करीना कपूर खान ने इस इवेंट में ब्लैक ट्रांसपेरेंट ब्रालेट के साथ पर्पल पेंट सूट कैरी किया हुआ था, साथ ही स्लीक बन बनाए हुए अपने लुक को कंप्लीट किया था.

Arrow

करीना कपूर खान को फैशन और स्टाइल में टक्कर देते हुए सैफ अली खान ने रिप्ड डेनिम जींस और जैकेट में कूल और कैजुअल एंट्री मारी

Arrow

वैसे मानना पड़ेगा बॉलीवुड का या लवेबल कपल अपनी केमिस्ट्री ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल और फैशन से भी तहलका मचा डालता है.

Arrow

ब्लैक सनग्लासेज लगाए हुए सैफ अली खान ने मीडिया को कई पोज दिए साथ ही अपने लुक को खूब फ्लॉन्ट भी किया.

Arrow