नए साल का धमाकेदार आगाज करने के लिए करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ स्विट्जरलैंड पहुंची थी.
करीना कपूर खान ने वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है.
छुट्टियां मनाकर वापस लौटीं करीना कपूर खान जब कैमरा में कैद हुईं तो वह पति से कुछ गुफ्तगू करती नजर आ रही थीं. तो वहीं बेटे तैमूर नटखट अंदाज में दिखाई दिखे.
नन्हें जेह को उनकी नैनी ने संभाला हुआ था. कैमरे को देख नन्हें जेह काफी शॉक्ड नजर आए.
पटौदी परिवार एयरपोर्ट पर ब्लू एंड वाइट कलर के आउटफिट्स में साथ नजर आए. मीडिया को ग्रीट कर अपनी कार में बेठ कर रवाना हो गए.
लुक्स के मामले में इन स्टार्स ने काफी कैजुअल आउटफिट कैरी किए हुए थे. साथ ही ग्लासेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.