करिश्मा ने 1991 की फिल्म 'प्रेम कैदी' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. अपने करियर के पीक पर करिश्मा ने कारोबारी संजय कपूर से 2003 में शादी की थी.
हालांकि करिश्मा और संजय का साल 2016 में तलाक हो गया था. करिश्मा फिल्मों और पति से दूर हो गई हैं, इसके बावजूद उनकी कमाई करोड़ों में है. करिश्मा करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.
करिश्मा कपूर के नेट वर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस की नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर्स यानी 87 करोड़ रुपए है. करिश्मा का सोर्स ऑफ इनकम एक्टिंग और विज्ञापन है.
करिश्मा कपूर को गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास, लेक्सस एलएक्स 470, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और ऑडी Q7 जैसी महंगी गाड़ियां मौजूद हैं.
करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को हुआ था. करिश्मा को परिवारवाले और फिल्म इंडस्ट्री के लोग प्यार से 'लोलो' भी बुलाते हैं.
करिश्मा जल्द ही 'ब्राउन' रंग की वेब सीरीज में दिखाई देने वाली हैं. इससे पहले उन्हें जी5 के 'मेंटलहुड' नाम के वेब सीरीज में देखा गया था.