‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म में अपने किरदार से कार्तिक आर्यन को ऐसी पहचान मिली कि उनका स्टारडम बढ़ता गया.हर कोई जानता है कि, उन्हें गाड़ियों का काफी शौक है.
कार्तिक आर्यन नई पीढ़ी के स्टार्स में अगली कतार के एक्टर्स में शामिल हैं. कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाकर वो ना सिर्फ फैन्स के मन में अपनी जगह बना चुके हैं
वहीं इससे पहले साल 2021 में कार्तिक आर्यन ने करीब 3.45 करोड़ रुपये कीमत वाली लैंबोर्गिनी उरुस कैप्सूल खरीदी थी. वो कई बार इस गाड़ी को चलाते हुए भी स्पॉट किए जा चुके हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक की हालिया फिल्म भुल भुलैया-2 ने 200 करोड़ का मैजिकल नंबर छुआ था. जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें अल्ट्रा लग्जरी सुपर कार मैक्लॉरेन जीटी गिफ्ट की थी.
कार्तिक के गैराज में बीएमडब्लू 5 सीरीज 520 डी भी मौजूद है. कार्तिक ने ये कार 2017 में करीब 85 लाख रुपये में खरीदी थी.
कार्तिक की गाड़ियों के बेड़े में मिनी कूपर एस कनवर्टिबल भी शामिल है. इस गाड़ी की कीमत करीब 45 लाख रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने ये कार अपनी मां को गिफ्ट की थी.