कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में देव दीपावली का आयोजन किया गया. इस दौरान वाराणसी के 84 घाटों पर 10 लाख दीपक जलाए गए.
गंगा के पश्चिमी तट पर स्थित 84 घाटों पर करीब आठ लाख दीये जलाए गए हैं. साथ ही पूर्वी तट को भी करीब दो लाख दीयों से रौशन किया गया.
देव दीपावली पर विश्व प्रसिद्ध काशी के घाट की आरती और सजावट का सजीव प्रदर्शन करने के लिए छह प्रमुख स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई.
गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीद ज्योति की अनुकृति तैयार कर देव दीपावली शहीद अमर जवानों को समर्पित की.
इस दौरान सरकारी इमारतों, सभी चौराहों और खंभों पर तिरंगा लगाने समेत एलईडी लाइटिंग की गई है. इसके अलावा हवाई अड़डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों का स्वागत किया गया.
देव दीपावली को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है. गंगा नदी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मुस्तैद किया गया है.