केट मिडिलटन ने इवेंट अटेंड करने के लिए रेंट पर लिया गाउन

Arrow

'प्रींसेस ऑफ वेल्स' केट मिडिलटन की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर दावा किया गया है कि केट एक इवेंट में पहुंची थी. जिसके लिए उन्होंने रेंट पर लिए कपड़े को पहना था.

Arrow

'प्रींसेस ऑफ वेल्स' केट मिडिलटन शाही परिवार की एक्टिव मेंमबर है जो आए दिन आम लोगों से मिलती जुलती हैं. केट अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस से इंप्रेश करने का एक मौका भी नहीं छोड़ती हैं.

इस इवेंट के दौरान केट सिंपल और स्टाइलिश लग रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक केट इस इवेंट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रेंट पर कपड़े लिए थे.

Arrow

इवेंट में रेंट पर लिए कपड़े पहनकर पहुंचाने वाली केट ने सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. एक शाही घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद केट रेंट पर लिए कपड़े पहनकर पहुंची थीं.

Arrow

आपको बता दें कि केट इन दिनों यूएसए की यात्रा पर हैं. जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. केट एक इवेंट अटेंड करने के लिए गई हुई थीं.

Arrow

केट ने प्रिंस विलियम के साथ द अर्थशॉट अवार्ड एटेंड करने के लिए पहुंची थीं. हर साल 5 विनर को पर्यावरण में उनके योगदान के लिए दिया ये अवार्ड दिया जाता है.

Arrow