बॉलीवुड के लव कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. जिसके बाद वो मुंबई के एक लैविश सी-फेसिंग घर में शिफ्ट हो गए.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का ये खूबसूरत आशियाना मुंबई के जुहू इलाके में बनी राज महल बिल्डिंग में स्थित है. जहां से समुद्र का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
घर की हर दीवार को अलग-अलग वॉलपेपर से डिजाइन किया है. जो घर की सुंदरता को बढ़ाने का काम कर रहे है.
घर को एलीगेंट दिखाने के लिए इसमें वुडन वर्क भी किया गया है. जिसकी झलक कैटरीना की इन तस्वीरों में देखने को मिली थी.
इसके अलावा विक्की और कैट के बेडरूम को व्हाइट थीम के साथ तैयार किया गया है. इसकी झलक कैट की एक वीडियो में नजर आई थी.
कुछ वक्त पहले गौरी खान ने कैट के घऱ की टेरेस को रिनोवेट कर इसके नया लुक दिया था. जो एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पसंद आया था.