कैटरीना कैफ की साड़ियों का कलेक्शन है सबसे उम्दा

Arrow

कैटरीना कैफ की यह डुएल टोन की शिमरी साड़ी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई है. इसमें कैटरीना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं,उन्होंने गोल्डन और पर्ल मिक्स ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

Arrow

मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई ब्लश पिंक साड़ी में भी कैटरीना बहुत ही खूबसूरत लग रही है. साड़ी बिल्कुल प्लेन है और इसके बॉर्डर पर हल्का काम किया गया है

पिस्ता कलर की ये शिफॉन की साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है. साड़ी बिल्कुल प्लेन है, पट्टी वाली बॉर्डर साड़ी को खूबसूरत बना रहा है.

Arrow

सब्यसाची की ब्रंट ब्रिक साड़ी में कैटरीना बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है. इयरिंग बिंदी और खुले बालों से कैटरीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

Arrow

कैटरीना की डुअल कलर की ये नेट वाली साड़ी भी बहुत ही कमाल की है. गुलाबी और मेहंदी कलर की कॉम्बीनेशन वाली साड़ी में कैटरीना बला की खूबसूरत लग रही हैं.

Arrow

कैटरीना की पाउडर पिंक कलर की साड़ी भी बहुत ही कमाल और बेमिसाल है. यह राहुल मिश्रा लेबल की साड़ी है, जिस पर बेहद खूबसूरत और डेलिकेट फ्लोरल हैंड एंब्रॉयडरी का काम किया हुआ है.

Arrow