इस आलीशान बंगले में रहते हैं KGF फेम यश

Arrow

यश साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक है. जिन्होंन अपनी एक्टिंग से ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी लोगों का दिल जीता है. आज हम आपको उनके आलीशान घर की झलक दिखाएंगे..

Arrow

यश ने कुछ वक्त पहले ही अपनी फैमिली के लिए एक आलीशान बंगला खरीदा था. जोकि बहुत ही बड़ा और सुंदर है.

घर में लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक को महंगे और स्टाइलिश फर्नीचर से सजाया गया है.

Arrow

इसके अलावा यश ने अपने घर में एक छोटा सा मंदिर भी बना रखा है . जहां अक्सर वो फैमिली के साथ पूजा करते नजर आते हैं.

Arrow

ये घर का लिविंग एरिया है. जहां पर ब्लू शेड का किंग साइज सोफा लगा हुआ है. बगंले में मार्बल फ्लोरिंग की गई.

Arrow

यश के घर के अंदर ही ऊपर जाने के लिए सीढ़िया बनी हुई है. जिसपर गोल्डन ग्रिल लगाई गई है.

Arrow