यश साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक है. जिन्होंन अपनी एक्टिंग से ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी लोगों का दिल जीता है. आज हम आपको उनके आलीशान घर की झलक दिखाएंगे..
यश ने कुछ वक्त पहले ही अपनी फैमिली के लिए एक आलीशान बंगला खरीदा था. जोकि बहुत ही बड़ा और सुंदर है.
घर में लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक को महंगे और स्टाइलिश फर्नीचर से सजाया गया है.
इसके अलावा यश ने अपने घर में एक छोटा सा मंदिर भी बना रखा है . जहां अक्सर वो फैमिली के साथ पूजा करते नजर आते हैं.
ये घर का लिविंग एरिया है. जहां पर ब्लू शेड का किंग साइज सोफा लगा हुआ है. बगंले में मार्बल फ्लोरिंग की गई.
यश के घर के अंदर ही ऊपर जाने के लिए सीढ़िया बनी हुई है. जिसपर गोल्डन ग्रिल लगाई गई है.