मुंबई शहर के महालक्ष्मी इलाके में स्थित प्लेनेट गोदरेज में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) रहा करती हैं. आपको बता दें कि ये प्लेनेट गोदरेज पूरा 51 मंजिला है.
मुंबई की यह सबसे फेमस और महंगी बिल्डिंग मानी जाती है. यहां से हाजी अली दरगाह और रेसकोर्स के साथ में समंदर का खूबसूरत नजारा भी साफ देखा जा सकता है.
लेकिन आपको बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपने खूबसूरत से घर को बहुत ही अच्छी तरीके से सजाया है और अपने लिविंग रूम को वाइट थीम के साथ में डेकोरेट किया है.
जब भी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपने सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर शेयर करती है तो बैकग्राउंड में आईना जरूर नजर आता है.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani)ने अपने घर की दीवारों को भी काफी सुंदर तस्वीरों से डेकोरेट किया है. उनके घर में एक बड़ी सी बालकनी भी नजर आती है जिसमें काफी खूबसूरत से उन्होंने पेड़ पौधों को लगाया हुआ है.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में स्थित कियारा आडवाणी का यह घर तकरीबन 15 से 17 करोड रुपए के बीच की कीमत का है.