कियारा का यह लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक दीपिका के एयरपोर्ट लुक से ज्यादा अलग नहीं है. दरअसल, शादी से पहले, एयरपोर्ट पर दीपिका इसी लुक में नजर आई थीं
जहां दीपिका ने क्रीम स्वेटर और पेंसिल स्कर्ट पहनी थी वहीं कियारा ने उसी रंग का ट्रैक सूट पहना हुआ है. दोनों के एयरपोर्ट लुक्स इतने सिमिलर हैं कि फैन्स को लग रहा है कि दीपिका की तरह कियारा भी शादी करने जा रही हैं.
कियारा ने भी दीपिका की तरह अपने बाल स्ट्रेट करवाए हुए हैं और उनके चेहरे के गलो से भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कियारा शादी के लिए निकल पड़ी हैं.
फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से शादी के लिए सिड और कियारा, दोनों ही तैयार हैं.
कियारा द्वाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और क्यूट कपल्स में से एक हैं
कियारा भी अनुष्का की तरह चुपके से शादी करने वाली हैं और आने वाले दिनों में ही कियारा और सिद्धार्थ इस पवित्र बंधन में बंध सकते हैं.