भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की है. राहुल और अथिया की शादी काफी चर्चित रही थी और इसमें कुछ खास करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए.
राहुल ने शादी से पहले हल्दी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. केएल ने फोटो ट्वीट की है और इसके साथ महज एक शब्द का कैप्शन लिखा. राहुल ने फोटो के साथ कैप्शन में 'सुख' लिखा है.
राहुल ने अपनी एक अलग फोटो ट्वीट की है. इसमें वे हल्दी में लिपटे हुए दिख रहे हैं. उनकी यह फोटो भी काफी दिलचस्प है.
राहुल की तस्वीरों में उनकी फैमली के लोग भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर करने से पहले शादी की तस्वीरें भी साझा की थीं.
गौरतलब है कि केएल और अथिया की शादी काफी चर्चा में रही. उनकी शादी के बाद यह खबर भी आई कि इन दोनों को करोड़ों रुपये के गिफ्ट मिले हैं.
मीडिया में चल रही खबरों में बताया गया है कि राहुल को विराट कोहली ने करीब 2 करोड़ रुपये की कार गिफ्ट की है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 80 लाख रुपये की बाइक गिफ्ट की है.