देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबनी की पत्नी नीता अंबानी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की है. नीता अंबानी ने मुंबई के नरसी मोजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स इंस्टीटूट से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन किया है.
मुकेश अंबनी और नीता अंबनी की बेटी ईशा अंबानी ने इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी विषय में ग्रेजुएशन किया है.
इसके अलावा, ईशा ने साउथ एशियन स्टडीज की पढ़ाई भी की है. उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है.
नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता भारत के प्रसिद्ध हीरा व्यापारी की बेटी हैं. वह अपने परिवार में तीन भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. श्लोका मेहता ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय, न्यू जर्सी, संयुक्त राज्य अमेरिका से Anthropology में डिग्री की है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है.
इसके बाद उन्होंने 2017 में न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है.