पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी सकीना के किरदार में इस बार फिर अमीषा पटेल ही दिखाई देंगी. इस फिल्म के लिए अमीषा ने 2 करोड़ रुपये की फीस ली.
गौरव चोपड़ा ने अपने काम से अलग पहचान बनाई है और अब वो सनी देओल के साथ फिल्म में खास किरदार में दिखेंगे. गौरव ने फिल्म में 25 लाख रुपये की फीस ली है.
'गदर 2' में सनी देओल के साथ लव सिन्हा भी अहम किरदार में दिखने वाले हैं. लव ने इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपये की फीस चार्ज की है.
फिल्म में मनीष वाधवा भी दिखाई देंगे. उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब साठ लाख रुपये की फीस चार्ज की है.
'गदर 2' में एक्ट्रेस सिमरत कौर भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. सिमरत ने इस फिल्म में फीस के तौर पर अस्सी लाख रुपये लिए हैं.
गदर के दूसरे पार्ट के आने में करीब 22 साल का वक्त लगा है और इस बीच तारा सिंह का बेटा भी बड़ा हो चुका है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया है और करीब एक करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.