जानें कौन हैं दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर

Arrow

5 दिसंबर 2022 को दिव्या अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपूर्व पडगांवकर के साथ अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की.

Arrow

अपूर्व पडगांवकर ने दिव्या अग्रवाल को उनके 30वें बर्थडे के मौके पर खूबसूरती के साथ प्रपोज किया और दोनों ने सगाई कर ली.

रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर कर दिव्या ने कैप्शन में लिखा, “क्या मुझे स्माइल करना बंद करना होगा? नहीं. जिंदगी में अब ज्यादा चमक आ गई है और मुझे अपने लिए सही इंसान मिल गया है

Arrow

दिव्या ने आगे लिखा, “उनकी बाइको (मराठी में पत्नी को कहा जाता है). हमेशा के लिए वादा. अब मैं कभी अकेले नहीं चलूंगी.”

Arrow

दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस बधाइयां दोनों को बधाइयां दे रहे हैं.

Arrow

अब आइए आपको बताते हैं कि, आखिर अपूर्व कौन हैं. अपूर्व पडगांवकर ग्लैमर की दुनिया से दूर रहते हैं. वह एक एंटरप्रेन्योर हैं.

Arrow