जानिए कौन हैं MC Square उर्फ अभिषेक बैसला ? हसल 2.0' का जीता है खिताब

Arrow

हसल 2.0 (Hustle 2.0) का खिताब MC Square के नाम से मशहूर अभिषेक बैसला (Abhishek Baisla) ने अपने नाम कर लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर अभिषेक बैसला हैं कौन?

Arrow

अभिषेक बैसला ने हसल 2.0 की ट्रॉफी जीत ली है, जिसके बाद से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही ङैं. वहीं पैराडॉक्स उर्फ ​​तनिष्क सिंह और मुंबईकर नाज उर्फ ​​निहार होदावाडेकर फर्स्ट और सेकेंड रनरअप रहे.

MC Square उर्फ अभिषेक बैसला फरीदाबाद के रहने वाले हैं. अभिषेक बैसला और उनके गानों के फैंस आज देशभर में मौजूद हैं.

Arrow

अभिषेक बैसला को ट्रॉफी के साथ ही विनर प्राइज मनी के रूप में 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया है.

Arrow

MS square का पहला गाना ‘हिप हॉप मजहब’ साल 2018 में रिलीज किया गया था.

Arrow

इसके बाद बैक टू बैक उन्होंने कई रिलीज किए, जिन्हें काफी पसंद किया गया. धीरे-धीरे अभिषेक ने अपने गानों के जरिए सोशल मीडिया पर पहचान बना ली.

Arrow