मॉडल और फैशन डिजाइनर अंजू महेंद्रू आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. अंजू ने तमाम फिल्मों में काम किया, लेकिन करियर से ज्यादा चर्चा उनके और राजेश खन्ना के अफेयर को लेकर होती है.
गौर करने वाली बात यह है कि राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का नाता बचपन से ही जुड़ गया था. आलम यह था कि दोनों करीब सात साल तक लिव इन में भी रहे.
अंजू का जिंदगी जीने का तरीका बेहद बिंदास था. उधर, राजेश खन्ना पर भी भले ही तमाम लड़कियां जान छिड़कती थीं, लेकिन वह अंजू के बेहद करीब रहे. अंजू भी उनके प्रति काफी समर्पित थीं तो बाबू मोशाय उन पर जमकर पैसा लुटाते थे.
दोनों के रिश्ते में एक वक्त ऐसा भी आया, जब मोहब्बत की जगह अहम ने ले ली. दरअसल, अंजू जब मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए जूझ रही थीं, उस वक्त तक राजेश खन्ना सुपरस्टार हो गए थे.
उस दौरान राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू भी उनके स्टारडम को महसूस करें. ऐसे में जब राजेश खन्ना ने बचपन की दोस्ती और लिव इन के रिश्ते को शादी की दहलीज पर पहुंचाना चाहा तो अंजू ने इनकार कर दिया.
दरअसल, अंजू अपना करियर बनाना चाहती थीं, जिससे राजेश खन्ना नाराज हो गए और दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद राजेश ने 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली.