कृति सेनन और वरुण धवन अपने गाने ‘ठुमकेश्वरी’ के लॉन्च में ट्रेडिशनल लुक में नजर आए.
‘ठुमकेश्वरी’ गाने का लॉन्च इवेंट भी रखा गया, जहां कृति सेनन और वरुण धवन ने अपनी केमिस्ट्री से आग लगा दी.
इवेंट में ब्लैक लेदर पैंट के साथ वरुण धवन बेज शेरवानी में नजर आए. वहीं कृति सेनन ने अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस को घायल कर दिया.
कृति सेनन ने स्काई ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज से कैरी किया था.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को मैचिंग कलर के ईयररिंग्स से पूरा किया था. स्काई ब्लू कलर की बिंदी में वह कहर ढा रही थीं.
कृति सेनन ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने खुले बालों से ही फैंस को दीवाना बना दिया. वह सिंपल लेकिन एलिगेंट लग रही थीं.