‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या प्रोफेशनल लाइफ में तो हिट है हीं, उनकी लव लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं है.
श्रद्धा आर्या ने कई सेलेब्स को डेट किया है, लेकिन उन्हें असली प्यार नेवी ऑफिसर राहुल नागल में मिला.
श्रद्धा और राहुल ने महज एक साल तक डेटिंग की और 16 नवंबर 2022 को दिल्ली में शादी के बंधन में बंध गए थे.
श्रद्धा और राहुल इस वक्त टीवी के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कपल हैं. हालांकि, शायद ही आपको पता होगा कि श्रद्धा राहुल से बड़ी हैं.
श्रद्धा आर्या पति राहुल नागल से एक-दो साल नहीं बल्कि पूरे 4 साल बड़ी हैं. श्रद्धा इस वक्त जहां 35 साल की हैं, वहीं राहुल 31 साल के हैं.
श्रद्धा का जन्म न्यू दिल्ली में 17 अगस्त 1987 को हुआ था, जबकि राहुल का जन्म 1991 में हुआ था. इस हिसाब से उनके बीच 4 साल का उम्र का फासला है.