आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि महज चार साल की उम्र में अपनी आवाज से दुनिया का दिल जीतने वाली श्रेया घोषाल बचपन में ही इश्क में गिरफ्तार हो गई थीं.
अपनी मोहब्बत की दास्तां श्रेया ने खुद कई इंटरव्यू में बयां की. उन्होंने बचपन की दोस्ती, फिर 10 साल तक डेटिंग और उसके बाद शादी की पूरी कहानी दिलकश अंदाज में सुनाई थी.
दरअसल, कुछ समय पहले श्रेया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, 'जब हम मिले, उस वक्त तुम एक लड़के और मैं एक लड़की थी. स्कूल रीयूनियन हुई और हम दोनों अजनबियों की तरह एक-दूसरे से मिले.'
श्रेया ने आगे लिखा, 'उस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उसने हमारे दिमाग से सारे डर को निकाल दिया.' बता दें कि इस वाकये के बाद ही श्रेया और उनके पति शिलादित्य की दोस्ती हो गई थी.
दोस्ती के कई बरस बीतने के बाद दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे. वहीं, करीब 10 साल तक दोनों एक-दूसरे को डेट करते रहे.
श्रेया बताती हैं कि दोनों शादी के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे. एक दिन शिलादित्य ने बेहद दिलकश अंदाज में श्रेया को प्रपोज कर दिया.