राखी सावंत ने एक बार फिर शादी कर ली है और इस बार उन्होंने आदिल के साथ घर बसाया है. दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो हाथ में कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट लिए नजर आ रहे हैं.
इससे पहले राखी ने रितेश नाम के शख्स से शादी की थी. काफी टाइम तक रितेश दुनिया के सामने नहीं आए थे. लेकिन बिग बॉस 15 में राखी के मिस्टीरियस हसबैंड रितेश का जलवा देखने को मिला था.
राखी सावंत का सबसे हैरान कर देने वाला रिलेशनशिप रिश्ता दीपक कलाल के साथ था. इन दोनों ने मीडिया के सामने एक दूसरे से शादी की थी और किस तक कर डाला था.
राखी का स्वयंवर साल 2009 को पहली बार टीवी पर आया था और इसमें राखी को कई सारे लड़कों के बीच में से अपना जीवनसाथी चुनना था
अभिषेक अवस्थी के साथ राखी सावंत लंबे समय तक रिलेशनशिप में रही थीं. ये कपल नच बलिए जैसे शो का हिस्सा तक रहा था. इतना ही नहीं मीडिया में बने रहने के लिए राखी ने सबके सामने अभिषेक को थप्पड़ तक मार दिया था.
राखी सावंत सिंगर मी का सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी या नही ये बात तो कंफर्म नहीं है लेकिन बहुत पहले एक पार्टी के दौरान मीका सिंह ने राखी सावंत को सबके सामने किस कर लिया था.