साड़ी में अप्सरा सी खूबसूरत लगती है माधुरी दीक्षित

Arrow

बॉलीवुड की ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित का जादू आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन आज हम एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ और करियर से हटकर उनके साड़ी कलेक्शन के बारे में बताएंगे.

Arrow

माधुरी दीक्षित ने सालों तक बड़े पर्दे पर अपनी बेहतरीन अदाकारी से राज किया है. आज भी एक्ट्रेस खूबसूरती के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं.

यूं तो माधुरी का हर अंदाज कमाल का होता है. लेकिन जब वो साड़ी में नजर आती हैं तो देखने वालों की निगाहें उनसे हट नहीं पातीं.

Arrow

माधुरी दीक्षित को साड़ी से बेहद प्यार है. इसलिए एक्ट्रेस अक्सर बॉलीवुड पार्टियों और अवॉर्ड फंक्शन में साड़ी पहने हुए नजर आती हैं.

Arrow

माधुरी दीक्षित ने एक बार ये वाइन फ्लोरल साड़ी कैरी की थी. जिसे स्वारोवस्की के जटील वर्क से सजाया गया था. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक सीक्विन एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना था.

Arrow

एक बार एक्ट्रेस इस व्हाइट साड़ी में नजर आई थीं. जिसके बॉर्डर पर गोल्डन एंब्रॉयडरी थी. इसे माधुरी ने स्लीवलैस ब्लू ब्लाउज के साथ पहना था.

Arrow